क्या खत्म हो जाएंगी नागिन !
नागिन अपने इंतकाम के लिए जानी जाती है तो क्या अधूरा रह जाएंगा नागिन का इंतकाम !
कलर्स के सीरियल नागिन मे क्या नागिन अपना इंतकाम नहीं पूरा कर पाएगी जी हा हम ऐसा इसलिए कह रहे है
क्यूंकी नागिन की केचुली को शेषा ने जला दिया था लेकिन रुद्र ने बचा लिया जिसकी वजह से नागिन की शक्तियाँ जाते जाते बच गयी । पर नागिन को अब
और ज्यादा सावधानी के साथ रहना पड़ेगा नहीं तो उसका इंतकाम अधूरा रह जाएगा ।