यह बनना चाहती है मुस्लिम , करेगी धर्म परिवर्तन !
यह युवती मुस्लिम बनना चाहती है । वह धर्म परिवर्तन के लिए तैयार है । लेकिन वह क्यों बदलना चाहती है धर्म ? दरअसल यह जंहा काम पर जाती थी वंही एक लड़का दानिश भी घूमने जाता था । दोनों की नजरें मिली तो दिल मिलते देर नहीं लगी । लेकिन इस प्यार की डगर में भाई बन गया काँटा । उसे अपनी बहन पर कुछ शक हुआ तो उसने पहले मना किया लेकिन जब बहन फिर भी न मानी तो उसने पिटाई कर दी । लेकिन कहते है प्यार अंधा होता है वह सही और गलत नहीं सोचता । इसीलिए पिटाई के बाद बहन अपने प्रेमी दानिश के साथ चुपचाप घर छोड़कर भाग खड़ी हुई । घर वालो ने पहले उसकी तलाश की न मिलने पर मुकदमा दर्ज करा दिया । अब प्रेमिका बनी बहन थाने आकार कह रही है वह मुस्लिम बनना चाहती है और धर्म परिवर्तन कर दानिश के साथ ही रहना चाहती है ।
यह है मामला
यूपी के संभल कोतवाली इलाके के आलम सराय खेत्र का यह मामला है । जहाँ 18 साल की विकलांग युवती तीन दिन पूर्व अपने प्रेमी दानिश के साथ फरार हो गयी थी। परिजनों ने काफी तलाशने के बाद भी कोई सुराग नही मिल सका तो परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण की शिकायत की। जिससे प्रेमी के बचाव में प्रेमिका कोतवाली अपने प्रेमी के साथ पहुँच गयी। प्रेमिका ईट के भट्टे पर काम करती थी तो साथ रहने बाले दानिश से दिल लगा बैठी। प्रेमिका के प्रेमी के साथी सरताज ने उनके परिजनों को लड़की कोतवाली में पहुँचने की जानकारी दी। जिससे लड़की के परिजन कोतवाली पहुँच गये और लड़की को बापस मांगने की मांग की तो युवती भड़क गयी। पुलिस के समक्ष लड़की ने बताया की मेरा भाई मेरी बुरी तरह से आये दिन पिटाई करता रहता है। जिससे मेने दुखी होकर प्रेमी के साथ जिंदगी जीने का कदम उठाया है। मै अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूँ और धर्मपरिवर्तन कर शादी करूंगी। मैं अपने परिवार के साथ रहना नही चाहती।