नए साल पर नहीं चलेगा इंटरनेट !
यह साल खत्म होने मे चंद दिन बचे हुए हुए है सबको नए साल का इंतज़ार है पर अगर नए साल पर इंटरनेट ही ना चले तो नए साल के रंग मे भंग पड़ना तय है सारे दोस्तो को न्यू ईयर की बधाई सब इंटरनेट पर ही टिका हुआ है ।
अमेरिकी सिक्योरिटी कंपनी लॉगरिदम के मुताबित 2017 मे ऐसे साइबर हमले की आशंका है जो दुनिया मे पूरे एक दिन इंटरनेट को ठप कर सकता है ।
इस साल 21 अक्टूबर को बड़ा साइबर हमला हो चुका है जिसमे कुछ घंटो के लिए Twitter, Paypal जैसी कई वैबसाइट ठप पड़ गयी थी। दुनिया भर मे 3.55 अरब इंटरनेट यूसर है। 1.13 अरब दुनियाभर मे वैबसाइट है । 60 हज़ार वैबसाइट रोजाना हैक होती है ।