स्मार्टफोन से जाने आपको डेंगू है या चिकनगुनिया
गर्मियों के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप अपने चरम पर होता है और इससे बहुत से लोग केवल इस लिए मर जाते हैं की उन्हें पता ही नहीं चलता की उनकी डेंगू या चिकनगुनिया हैं | इसकी जाँच के लिए उनको लैब में जाना पड़ता हैं जहाँ इसका खर्च काफी महंगा होता हैं | जिसके बाद उनको पता चलता हैं की वह डेंगू या चिकनगुनिया के शिकार हो चुकें हैं | पर अब आपके लिए एक अच्छी खबर हैं अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक इजात की है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से ही यह जान पाएंगे कि आपको कही डेंगू और चिकनगुनिया तो नहीं हैं | अमेरिका की सैंडिया नेशनल लैब के शोधकर्ताओं ने दावा किया है की उन्होंने स्मार्टफोन से ऑपरेट होने वाली एक ऐसी डिवाइस बनाई है। जो महज 30 मिनट में यह बता देगी कि आपको डेंगू या चिकनगुनिया है या नहीं । सबसे अच्छी बात यह है कि इस डिवाइस की कीमत महज छह हजार रुपये के आसपास होगी | सैंडिया लैब की तरफ से कहा गया कि स्मार्टफोन से डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए अभी एक ऐप भी तैयार किया जा रहा है ऐप बन गया तो डिवाइस का इस्तेमाल आसान हो जाएगा और लोग इससे अपनी जांच कर सकेंगे।