स्मार्टफोन से जाने आपको डेंगू है या चिकनगुनिया

smartphone check dengue and chikungunya

गर्मियों के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया  का प्रकोप अपने चरम पर होता है और इससे बहुत से लोग केवल इस लिए मर जाते हैं की उन्हें पता ही नहीं चलता की उनकी डेंगू या चिकनगुनिया हैं | इसकी जाँच के लिए उनको लैब में जाना पड़ता हैं जहाँ इसका खर्च काफी महंगा होता हैं | जिसके बाद उनको पता चलता हैं की वह डेंगू या चिकनगुनिया के शिकार हो चुकें हैं | पर अब आपके लिए एक अच्छी खबर हैं अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक इजात की है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से ही यह जान पाएंगे कि आपको कही डेंगू और चिकनगुनिया तो नहीं हैं | अमेरिका की सैंडिया नेशनल लैब के शोधकर्ताओं ने दावा किया है की उन्होंने स्मार्टफोन से ऑपरेट होने वाली एक ऐसी डिवाइस बनाई है। जो महज 30 मिनट में यह बता देगी कि आपको डेंगू या चिकनगुनिया है या नहीं । सबसे अच्छी बात यह है कि इस डिवाइस की कीमत महज छह हजार रुपये के आसपास होगी | सैंडिया लैब की तरफ से कहा गया कि स्मार्टफोन से डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए अभी एक ऐप भी तैयार किया जा रहा है ऐप बन गया तो डिवाइस का इस्तेमाल आसान हो जाएगा और लोग इससे अपनी जांच कर सकेंगे।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *