अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के मलप के खपटही गांव में शनिवार की रात पोखरी में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी ने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। नगरा थाना क्षेत्र के खपटही (मलप) निवासी गुलाबचंद चौहान (55) का नलकूप घर से कुछ दूर पर स्थित है। गुलाबचंद वही रात को सोते थे। इनके बच्चे वही रात का खाना पहुंचा दिया करते थे। शनिवार की रात इनका लड़का मुन्ना नलकूप पर खाना लेकर गया तो वहां अपने पिता को न देखकर वापस घर लौट आया और नलकूप पर पिता के न होने की बात बताई।
किसी अनहोनी की आशंका के कारण परिजन व पड़ोसी गुलाबचंद को रात में ही ढूंढने निकल पड़े। ढूंढते ढूंढते नलकूप से कुछ दूरी पर पोखरी पर पहुंचे तो देखा कि गुलाब चन्द पोखरी में मरे पड़े है। रस्सी से उनका हाथ पैर बंधा हुआ था। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी पहुंच गए। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Report- Radheyshyam Pathak