बलिया के लाल ने इस खेल में मारी बाजी, बढ़ाया जिले का मान
बलिया- कहते हैं मंजिल उनको ही मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है. अपने सपने को पूरा करने का जज्बा लिए जिले के सोनपुरवा गांव निवासी राधेश्याम कश्यप हिमाचल प्रदेश के इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने पहुँच गए. यहाँ पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रतिद्वंदी को हराकर मेडल अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपने गांव और पूरे जिले का मान बढ़ाया है. मेडल लेकर बुधवार की दोपहर बस स्टेशन पर पहुँचते ही राधेश्याम कश्यप लोगों ने स्वागत किया.
हमने जब राधेश्याम कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का था जिससे जिले का नाम रोशन हो सके. अपने इसी सपने को लिए मैं यहाँ से गया था और अब वह पूरा हो गया है. इससे मई बुत खुश हूँ.
Report- Radheyshyam Pathak