अयोध्या पुलिस ने सरयू के कछार में की छापेमारी मी तो हर कोई चौक गया। राम की नगरी के बस्ती बॉर्डर पर की गई इस छापेमारी में 5 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद हुई । जबकि 50 हजार लीटर का वह सामान बरामद हुआ जिससे और शराब बनाई जानी थी अवैध शराब छुपाने के लिए बाकायदा टैंक बनाया गया था जिस को तोड़ने के बाद अवैध शराब इस तरह वही जैसे कोई नाला बह रहा हो इसके अलावा दर्जनों ऐसी ट्यूब मिली जिसमे कच्ची शराब भरी हुई थी |पुलिस को सूचना मिली थी की यहां से अयोध्या और फैजाबाद ही नहीं बल्कि गोंडा और बस्ती तक अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है इसी सूचना के आधार पर एसएसपी अनंत देव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने छापा मारा पुलिस ने इस तरह की योजना बनाई थी की उनके पहुचने को लेकर किसी को कोइ खबर न होने पाए लेकिन फिर भी एक चूक रह गई जिस तरफ उनका ध्यान सबसे पहले जाना चाहिए था लेकिन गया नहीं यही कारण रहा कि अवैध शराब बनाने वाले सरयू नदी में कूदकर भागने में सफल रहे | इस पूरे आपरेशन का यह सबसे कमजोर पहलू रहा जिसने इतनी बड़ी सफलता को कमतर कर दिया | सूत्रों की माने तो सरयू की कछार चाहे वह गोंडा से लगी भो या बस्ती की अवैध शराब की दर्जनो ऐसी जगहे है जंहा अवैध शराब का काला धंधा संचालित होता है लेकिन सबकुछ जानते हुए पुलिस बस मूक दर्शक की भूमिका निभाती है | बताया यह भी जाता है की अवैध शराब के ये कारोबारी इतने मजबूत है कि उन्होंने पुलिस की तरह अपने मुखबिर बना रखे है जो दबिश पड़ने के पहले ही इनको पुलिस या आबकारी टीम के आने की सूचना दे देते है | यही कारण है की जब भी कभी बड़े अफसर ने दबिश दी मौके पर इनके काले कारोबार के सामान तो मिलते है लेकिन यह कभी भी आसानी से पुलिस के हाथ नहीं लगते |