जियो ने वापस लिया अपना समर ऑफर ,ऐसा करने से आप पा सकते हैं यह ऑफर





jio new offer

रिलायंस जियो ने अपने  हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ख़त्म होने के बाद  समर सरप्राइज  ऑफर लांच किया था पर जियो के इसी ऑफर को लेकर ट्राई की नजरें टेढ़ी हो गयी हैं और उसने जियो को इस ऑफर को तुरंत बंद करने का आदेश दे दिया हैं | आपको बता दें कि  मुकेश अम्बानी ने जियो प्राइम ऑफर को 31 मार्च से बढ़ा कर अब 15 अप्रैल तक कर दिया हैं | इस ऑफर के तहत अब आप 15 अप्रैल तक जियो प्राइम की मेम्बरशिप ले सकते है | अगर आपने 15 तारीख से पहले जियो की मेम्बरशिप लेने के साथ ही 303 का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 3 महीने के लिए रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा | जियो की तरफ से इस मामले पर सफाई में कहाँ गया हैं कि वह ट्राई के फैसले का सम्मान करती हैं और यह ऑफर बंद कर देगी| अब अगर आप यह ऑफर पाना चाहते हैं तो तुरंत रिचार्ज करवा ले | ऑफर बंद होने से पहले रिचार्ज कराने वालों को यह ऑफर मिलता रहेगा | तो अब अगर जियो चलाना चाहते हैं तो बिलकुल भी देर ना करे और तुरंत ही अपना रिचार्ज कराये वरना आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे |जिसके बाद आपको 3 महीने के लिए आपको यह ऑफर फ्री मिलेगा | जियो ने अभी तक 7.2 करोड़ मेम्बर जोड़े हैं |

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *