बस्ती में विभिन्य संस्थाओं ने श्रीकृष्ण पर दिए प्रशांत भूषण के बयान के खिलाफ खोला मोर्चा





prashant bhushan shrikrishna

बस्ती यूपी । योगी सरकार के एंटी रोमियों स्क्वाड पर तंज कसते हुए श्रीकृष्ण पर गलत टिप्पड़ी कर अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने लिए जगत निन्दा मोल ले लिया है। आर्य समाज, भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति,युवा भारत,राम जानकी सेवा ट्रस्ट, बालाजी कीर्तन मंडल, श्याम सेवा ट्रस्ट सहित अनेक श्रद्धालु संस्थाओं ने प्रशांत भूषण को योगेश्वर श्रीकृष्ण का अनुकरणीय शुद्ध चरित्र पढ़ने की नसीहत दी है। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने कहा श्रीकृष्ण की तुलना रोमियो से कर उन्होंने जन मन को आहत किया है। योगेश्वर श्रीकृष्ण ने लघु भारत को महान भारत बनाते हुए विश्वगुरु के रूप मे प्रतिष्टित किया। इस पाप के लिये उन्हें अवश्य ही प्रायश्चित करना चाहिये।




सुभाष शुक्ल सदस्य राज्य कार्यकारिणी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने कहा कि श्रीकृष्ण का पूरा जीवन एक योगी का जीवन था। योग, यज्ञ, संध्या और उपासना उनके जीवन का अंग था। उनके ऊपर टिप्पड़ी करना एक वकील की गरिमा को धूमिल करता है।
मदन मोहन आर्य मंत्री आर्य उप प्रतिनिधि सभा बस्ती ने कहा कि महापुरुषों का अपमान करने से उनकी भारत की जनता के प्रति गलत सोच को दर्शाता है। इस अवसर पर देवव्रत आर्य, आदित्य नारायण गिरि, घनश्याम आर्य, कौशल सिंह, चंद्रप्रकाश आर्य, हनुमान आर्य, बृजेश सिंह मुन्ना, डॉ नवीन सिंह, डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल, समाजसेवी सुरेश खत्री, टी एन चौधरी, विश्वनाथ शर्मा, अनिल कुमार पांडेय, रचित आर्य, सुमन आर्य, उमा आर्य, योग शिक्षक सुभाष वर्मा, नवल किशोर व अजीत पाण्डेय सहित अनेक लोगों ने उनके बयान की निन्दा की।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *