यह यूपी पुलिस है ,जाने कब बना दे रोमियो और सरे आम कर दे रुसवा , देखे वीडियो
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो अभियान तो शुरू कराया है मनचलों और सड़क पर आती जाती युवतियों से छेड़खानी करने वाले युवकों के लिए । युवतियों में इसको लेकर हर्ष भी है और इस कदम की सराहना भी हो रही है , लेकिन पुलिस के ही कुछ अफसर इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे है । बिजनौर के धामपुर नगीना रोड पर 100 डायल धामपुर पुलिस ने एक युवक युवती को पकड़ा,युवक ने अपने को बेगुनाह बताते हुए धामपुर कोतवाल के पैर पकड़े।।युवक का आरोप व अपने रिश्तेदार युवती के साथ नगीना से धामपुर जा रहा था।। पुलिस ने दोनों को एन्टी रोमियो टीम के तहत पकड़ा।दोनों धामपुर थाने में गिड़गिड़ाते रहे कोतवाल के सामने लेकिन लोगो में शामिल हो गए । यह कितने शर्म की बात है और मुख्यमंत्री योगी के मिशन पर धब्बा भी जिसे कोई और नही लगा रहा वही यूपी पुलिस के चंद अफसर लगा रहे है जिनके कंधो पर संचालन की जिम्मेदारी है ।
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=RjLWBukmzFw[/embedyt]