केजरीवाल ने ली मोदी पर चुटकी और की अपील
आज शाम को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को लेकर जहां देश मे उत्सुकता है की आज क्या एलान होगा वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर चुटकी लेते हुए अपने टिवीटर अकाउंट पर कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा है कि मोदी जी के शाम के भाषण को लेकर लोगों में ज़बरदस्त दहशत है। पता नहीं आज क्या बोलेंगे। साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए लिखा आज मोदी जी शाम को देश को संबोधित करने वाले हैं। उनसे हाथ जोड़ कर अपील है- प्लीज़ कल से बैंक से अपना पैसा निकालने की लिमिट समाप्त कर दें।