आखिर क्यों लगानी पड़ी किसान को फांसी !




farmer suicide in ballia from hanging

farmer suicide, farmer suicide , suicide ballia,farmer suicide hanging,

बलिया- जहाँ प्रदेश में चुनावी समय चल रहा है वही बलिया में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है | मामला नरहीं थाना क्षेत्र के लडुपुर गांव निवासी एक मजदूर किसान राजनरायन यादव (70) ने अपने घर के पास में ही स्थित एक आम के पेड पर रस्सी का फन्दा बनाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी घरवालाें काे तब चली जब गांव के लाेग शाैच के लिए निकले आैर पेड़ पर लटका हुआ शव देखा। इसके बाद पूरे गांव में यह बात जंगल के आग की तरह फैल गयी।  बताते चले की मृतक राजनरायन रविवार की रात को परिवार के साथ खाना खाने के बाद डेरा पर सोने के लिए चले गये सोमवार को सुबह गाव के कुछ लोगो ने शाैच के लिए बागीचे के तरफ जा रहे थे तो अचानक उनकी नजर एक पेड पर शव लटकता हुआ दिखायी दिया |




शव को देखते ही गांव के लोग अवाक रह गये इसकी सूचना नरही थाने को दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परमानन्द द्विवेदी  अपने हमराहियों साथ घटना स्थल पर पहुचे छानबीन के बाद शव को पेड से उतारा गया जिनकी पहचान लडुपुर निवासी राजनरायन यादव के रूप मे हुई लाश को पंचनामा के बाद पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया|  घर वालों का कहना की उनका किसी से विवाद  नही था परन्तु कुछ दिनो से मानसिक  रूप से परेशान  रहते थे । मृतक के तीन लडके व एक लडकी है। घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। गहर वालों का जो भी तर्क हो पर जांच के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा |
Report- Radheyshyam Pathak 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *