बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर हटे
लोढा कमेटी की सिफारिश लागू करने में आनाकानी कर रहे बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अब अपने पद से हट गए है । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने अहम् फैसले में उन्हें पद से हटा दिया है । अजय शिर्के को भी उनके पद से हटा दिया गया है । अनुराग ठाकुर पर गलत हलफनामा देने का भी आरोप है । अब एक प्रशाशनिक कमेटी बीसीसीआई का काम देखेगी । गौरतलब है कि लोढा कमेटी ने बीसीसीआई के कार्यो में पारदर्शिता लाने और क्रिकेट की बेहतरी के लिए कई सुझाव दिए थे जिन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष लागू करने में लगातार हिला हवाले कर रहे थे । यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें अब अपना पद गवाना पड़ा है।