मुलायम का एलान,वह राष्ट्रीय और शिवपाल यूपी अध्यक्ष
मुलायम सिंह ने रामगोपाल यादव के राष्ट्रीय अधिवेशन को एक बार फिर अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें अधिवेशन बुलाने का अधिकार नहीं है। वह अब भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और शिवपाल यूपी अध्यक्ष है। अखिलेश केवल मुख्यमंत्री भर है। दिल्ली में दिनभर मीटिंग के बाद मुलायम ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की और यह दावा कर दिया। शनिवार को कार्यकर्ताओ के सामने मुलायम का दर्द भी छलका कहा जब बेटा मेरी बात ही नहीं मान रहा तो क्या करू मेरे पास तो कुछ भी नहीं बचा।जाइये आप लोग और अब चुनाव की तैयारी करिये।मुलायम का गुस्सा रामगोपाल यादव के प्रति भी दिखा कहा अखिलेश को कंही का नहीं छोड़ा।रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। वंही रामगोपाल ने कहा साइकिल मिले न मिले चुनाव लड़ूंगा। अखिलेश का फोटो जो कपडे में लगा लेगा जीत जाएगा। .