तो भाई नहीं बेटे को आगे बढ़ाना चाहते है मुलायम !
सपा के पूर्व खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद ने संतकबीर नगर में कहा की नेता जी यानि मुलायम सिंह यादव की चाहत थी कि उनका लड़का आगे बढ़े, कोई भाई को आगे नही बढ़ाना चाहता,
उन्होंने मुख्यमंत्री के सुर में सुर मिलाते हुए कुछ लोगो पर नेता जी को गुमराह कर रहे है ।मुख्यमंत्री जी ने जो भी कदम उठाया है वो कहीं से भी गलत नही है,नेता जी को गलत कहने वालों को मुख्यमंत्री छोड़ते नही है,
बचपन में गाँव निवासी का सर फोड़ने के साथ संसद में नेताजी को चोर कहने वाले की मुख्यमंत्री जी माँ बहन कर दी थी,
नेता जी हम लोगो के संरक्षक है ।नेता जी हमारे द्रोण हम सब एकलब्य है।लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि
साइकिल निशान मुख्यमंत्री को ही मिलेगा, वो संवैधानिक तरीके से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है ।बता दे कि पप्पू निषाद मेहदावल विधान सभा से सपा के विधायक है और निवर्तमान में उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के चेयरमैन है ।