मुलायम ने अब खेला इमोशनल कार्ड
मुलायम और बेटे अखिलेश में मिलाप की संभावना लगभग समाप्त हो गई है ।लेकिन दिल्ली रवाना होने से पहले मुलायम सिंह यादव ने इमोशनल कार्ड खेल दिया ।मुलायम आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे और भाई शिवपाल के साथ वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के सामने इमोशनल कार्ड खेल दिया ।उन्होंने कहा की मैंने बिना लोगों की राय लिए ही अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया था और मैं अभी कह रहा हूं की तुम ही मुख्यमंत्री रहोगे। मैंने घोषणा कर दी है कि तुम ही मुख्यमंत्री बनोगे। बताइए मैं क्या करूं एक तरफ जहां मुलायम अखिलेश के प्रति मुलायम दिखाई दिए वही रामगोपाल यादव के प्रति कठोर ।मुलायम सिंह यादव अब भी समाजवादी पार्टी में टूट की वजह रामगोपाल यादव को ही मानते हैं और उनको माफ करने के लिए कतई तैयार नहीं है ।पिता पुत्र के इस झगड़े का फैसला आप 13 जनवरी को चुनाव आयोग के सामने होगा उसी दिन यह तय हो जाएगा की समाजवादी पार्टी किसकी है और साइकिल निशान किसका है। जानकारों की माने तो चुनाव आयोग दोनों से विवाद का निपटारा होने तक नई पार्टी और नए चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने को कह सकता है अगर ऐसा हुआ तो पिता पुत्र एक दूसरे के सामने बिना साइकिल के चुनाव मैदान में चलते हुए दिखाई देंगे।