साक्षी महाराज ने बुर्के को लेकर आखिर क्या कह दिया कि मच गया हंगामा




sakshi maharaj
 उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस बार बुर्का को लेकर बेहद विवादित बयांन दिया है । उनका कहना है कि फर्जी मतदान करते समय बुर्के का दुरूपयोग होता रहा है सम्भावना है और हो रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से जहां पर ज्यादा संख्या में बुर्का पहनकर माताये बहाने बोट डालती है वहा महिला पुलिस तैनात किये जाने की चुनाव आयोग से बीजेपी द्वारा की गयी मांग का समर्थन किया है  जिससे उन महिलाओ और पुरुषो का आइडेंटिफिकेशन किया जा सके जो बुरका पहन कर फर्जी मतदान करते हैं ।




उन्नाव के बीजेपी सांसद ने असज अपने एटा के उद्देतपुर आश्रम में मुस्लिम महिलाओ के बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से ऐसे मतदान केन्द्रो पर बुरका पहन कर वोट डालने आने वाली महिलाओ की पहिचान की जांच महिला पुलिस द्वारा करवाने की मांग की है । उन्होंने इस आशय की बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत करने को बीजेपी द्वारा देर से उठाया गया सही कदम बताया है । उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओ का सम्मान भी बचा रहे इस लिए महिला पुलिस इस काम को कर सकती है । उन्होंने यह भी कहा कि कई बार हिन्दू भी और कई बार महिलाओ की जगह पुरुष भी बुर्का पहन कर फर्जी वोट डालते है । उन्होंने कहा कि मुझे कई लोगो ने बताया भी कि हम तो बुर्का पहन कर वोट डाल आये। 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *