बलिया में नाव ने लिखी मौत की दास्तान, एक की मौत कई घायल
बलिया- लोगों को घाघरा में नाव से सफ़र करना पड़ गया. सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव में छोटी नाव असन्तुलित होकर पलट जाने से 1 आदमी की मौत हो गयी और 2 लोग लापता हो गए. गांव से चारा काटने के लिये छोटी नाव पर सवार होकर 15 लोग नदी के दूसरी ओर जा रहे थे. तभी अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गयी.
इस दुर्घटना में रामदेव बिंद की मौत हो गयी तथा शम्भू बिंद और जानकी लापता हो गये हैं. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए जिन्हें सिकन्दरपुर सीएचसी में पहुंचाया गया. लापता लोगों की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है. यह घटना कई सीख भी देती है कि सावधानी का ख्याल जरूर रखना चाहिए . लोगों के लिए यह सीख भी है की कभी भी ऐसा कुछ न करे जिससे जान पर बन आये .