योगी का आदेश ठेंगे पर ,शराब माफिया और अधिकारियों ने बनाया अपना कानून !




 yogi with wine

 

उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ने लड़कियों से छेड़खानी को कम करने हेतु ऐंटी रोमियो टीम बनायी, पूरे प्रदेश में एंटी चीयर टीम बनाई की आप खुले में शराब न पी जाये लेकिन बाँदा आबकारी विभाग,जिला प्रशासन ने इसका उल्टा कर दिया है,माननीय सर्वोच्च्य न्यायालय के आदेश और चीफ सेक्रेटरी राहुल भट नगर का यह 3 अप्रैल का आदेश जिसमे यह साफ आदेश है कि कोई धार्मिक स्थल,  स्कूल, के 500मीटर के दायरे में न हो लेकिन बाँदा में सब कुछ उल्टा हुआ है हाईवे से हटी एक दुकान ठीक राजकीय महिला डिग्री कालेज के सामने खोल दी गई है | दूसरा मॉडल शॉप स्टेशन रोड पर माहेष्वरी देवी मंदिर,राजकीय बालिका इंटर कालेज,छत्रशाल जूनियर सरकारी कालेज,एक मस्जिद यह सभी 500मीटर के दायरे में है,बस्ती से दूर रखने की बात कही गयी है ऐसे ही कई जगह स्कूल और मंदिर मस्जिद, के पास कर दी गई है जिला अस्पताल भी पास है,ऐसा ही मामला सर्वोदया नगर में 10 मीटर की दूरी में भगवान भोलेबाबा और माता का बहुत पुराना मंदिर,और सामने,भागवत प्रजापति इंटर कालेज है और स्टेट  हाई वे बाँदा बहराइच मार्ग में  शराब का ठेका स्थित है |
सबसे महत्वपूर्ण मामला यह है कुल 118 दुकाने है जिन्हें मानक और नियम सर्वोच्च्य न्यायालय के आदेश की जमकर धजियो उड़ाई जा रही है | अभी बाँदा का बाईपास पुर्ण नही है फिर भी ,अंधा होकर बाँदा का पी डब्लू डी विभाग ने सभी कुछ शराब माफियो के फेवर की बात, फर्जी तरीके से मैनुप्लेट करके  अर्थात 3अप्रैल को ही पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंता,अपना आदेश आबकारी को दे देते है और एक आदेश 3 अप्रैल को चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर का आदेश किनारे करके सब कुछ उलट कर रख दिया अब योगी  जी कुछ करेगे क्या?
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *