मुजफ्फरनगर में फिर मचा कोहराम , जहरीला हुआ पानी , 30 की गईं जान




water
मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर कोहराम मच गया है । यंहा का पानी जहरीला हो गया है । यंहा खेत में भरा जहरीला पानी पीने के कारण खेत में चरने गयी एक ग्रामीण की लगभग 30 भेड़े मौत के मुँह में समां गयी जबकि लगभग 40 भेड़ो में से 20 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी भोकरहेड़ी के देख रेख में चल रहा है घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया| दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव शुक्रताल का है जंहा गांव निवासी ब्रजपाल पुत्र निरंजन अपनी लगभग 75 भेड़ो को लेकर रोजाना की तरह चराने के लिए गया हुआ था भेड़े दिन भर खेतो में सही सलामत चरती रही और दोहपर में पड़ी चिलचिलाती धूंप और गर्मी के कारण प्यास से व्याकुल भेड़े जब पास ही एक खेत में भरे पानी में घुस गयी और पानी पीकर अपनी प्यास तो बुझा ली मगर उन्हें इस बात का नही मालूम था कि जिस पानी को पीकर उन्होंने प्यास बुझाई है वो मौत का पानी था l ब्रजपाल भेड़ो को लेकर गांव की और लौट आया मगर बीच रस्ते में ही कई भेड़े बेहोशी के कारण गिरने लगी कई ने दम तोड़ दिया जिसके बाद आनन् फानन में मामले की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी भोकर हेडी को दी गयी मगर जब तक बीमार भेड़ो को इलाज मिलता तब तक लगभग 30 भेड़े दम तोड़ चुकी थी बाकी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी| हालांकि डॉक्टर के अनुसार लगभग 10 भेड़ बचा ली गयी है बाकी की हालत में सुधार है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे भाजपा नेता नमामि गंगे कमेटी के सदस्य डा. बीरपाल निर्वाल व गोविन्द शुक्ला भी मौके पर पहुँच गए और पशु चिकित्सकों से भेड़ो की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा अचानक इतनी भारी संख्या में भेडों के मर जाने से गरीब ब्रजपाल का परिवार  गहरे सदमें में आ गया है | भाजपा नेता व नमामि गंगे की प्रदेश कमेटी के सदस्य डा. वीरपाल निर्वाल ने पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है | पशु चिकित्साधिकारी डा. यशवंत सिंह का कहना है कि भेड़ो ने खेत ने भरा कीटनाशक युक्त पानी पी लिया है जिससे इनकी ये हालत हुई है इलाज चल रहा है कीटनाशक का एंटीडोट दे दिया गया है कई की हालत में सुधार है ।
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *