मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक,जनसभा के बाद भगदड़ डीएम ने दिए जाँच के आदेश





Akhilesh yadav battling these two questions

फैजाबाद के अयोध्या विधान सभा में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई| पूरे जनसभा के दौरान अराजकता का माहौल रहा समर्थको के नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी थी | जिसका जिक्र स्वयं अखिलेश यादव ने मंच से किया| भाषण के दौरान पहले तो कुर्सियां छोड़ कार्यकर्ता अव्यवस्थित तरीके से इधर उधर खड़े रहे और सभा के बाद भगदड़ मच गयी| प्रशासन के अव्यवस्थित रवैये के चलते कार्यकर्ताओ और प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों के बीच तीखी झड़प और धक्का मुक्की भी हुई|




इस दौरान गेट पर सुरक्षा के लिए लगा मेटल डिटेक्टर धरासाई हो गया| इस घटना और प्रशासनिक चूक के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए घटना के जाँच के आदेश दिए है जिसकी जाँच एसपी सुरक्षा द्वारा की जा रही है| जिलाधिकारी ने शख्त आदेश देते हुए कहा है कि सीएम की सुरक्षा में हुई चूक को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा दोषी अधिकारीयों पर शख्त कार्रवाई की जायेगी|

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=kUGptNTUiHA[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *