इतने परीक्षार्थी की किस्मत लगी है दांव पर , अग्निपरीक्षा शुरू
यूपी बोर्ड की परीक्षाए शुरू हो गई। जालौन में भी जिला प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पहली पाली में हाईस्कूल का हिंदी का प्रश्नपत्र था। जबकि शाम की पाली में इंटरमीडिएट का भी हिंदी प्रथम का पेपर होना है। जिले में 95 परीक्षा केंद्रों पर 49000 से ज्यादा परीक्षाथी परीक्षा दे रहे है। जिनमे से 26967 छात्र और 22657 छात्राए है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की जिले में 95 परीक्षा केंद्र बनाये गए है इन केंद्रों को 7 जोन में बांटा गया है। साथ ही पुरे परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है। वही इस बार के परीक्षा केंद्रों में 20 संवेदनशील और 7 अतिसंवेदनशील है। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में 7 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जो पुरे परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहेंगे। साथ ही नकल को रोकने के लिए 6 विभागीय सचल दल की भी व्यवस्था की गई है।