उत्सर्ग एक्सप्रेस से इस तरह फरार हुआ बंदी
कानपुर जेल से बलिया कोर्ट में पेशी पर आया बंदी अजीबोगरीब तरीके से फरार हो गया है । दरअसल बंदी को उत्सर्ग एक्सप्रेस से पेशी पर बलिया कोर्ट लाया गया था । पेशी से वापस लौटते समय वह ट्रेन से फरार हो गया । भागने के लिए बंदी अपने 6 साथियो के साथ मिलकर पुलिस से अचानक हाथापाई शुरू की और इसी बीच पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर फरार हो गया । यह घटना मऊ जिले के इंदारा स्टेशन पर हुई । बंदी की सुरक्षा में दो सिपाही लगे थे। दोनों सिपाही भी घायल हुए है । इस घटना के बाद पुलिस विभाग मे हड़कम्प की स्थिति है । फरार हुए बंदी का नाम बबलू उर्फ़ मिथलेश बताया जा रहा है । बलिया जिले के फेफना थाने में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है ।
इसी मुक़दमे में पेशी पर लाया गया था फरार हुआ बंदी बबलू । फरार होने के बाद अब बबलू की तलाश में पुलिस की कई टीम बनाई गई है । बलिया जिले के साथ साथ मऊ जनपद की पुलिस उसे तलाश कर रही है । मऊ जनपद की सीमाएं भी सील की गई लेकिन अभी तक फरार बंदी का कोई पता नहीं चला है । बताया जाता है कि फरार बंदी के रिश्तेदारों और जान पहचान वालो पर पुलिस की नजर है । सूत्रों की माने तो कानपुर जेल में भी उसके साथ बंद बंदियों से पूंछतांछ की जा रही है । इसी के साथ कारागार में बंदी के दौरान हाल के दिनों में मुलाक़ात करने गए लोगो को भी टटोला जा रहा है ।