एक इंसान जो 5 बार मरकर भी है ज़िंदा !
दुनिया का एक ऐसा इंसान जिसकी मौत की खबर पांच बार आई फिर भी वह ज़िंदा है । बात सिर्फ ज़िंदा होने की ही नहीं है उसने तो कई शक्तिशाली देशों की नाक में दम कर रखा है । अब तक हजारो लोगों को मौत के घाट उतार चुका है और महिलाओं बच्चो समेत जाने कितने लोगो की जिंदगी को मौत से भी बदतर बना चुका है । हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी की । आइये हम आपको बताते है कि बगदादी के कैसे कैसे और कब कब मरने जी खबर आई और हर बार बाद में उसके ज़िंदा होने की खबर आ गई ।
सबसे हालिया मौत
अभी हाल में ही बगदादी के खाने में जहर देकर मारे जाने की खबर आई ।बताया गया कि जहर से उसकी हालत गंभीर हो गई . उसे एक अज्ञात स्थान पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा था. कुछ सूत्रों ने दावा किया कि संभव है कि बगदादी इस घटना में मर चुका है । दावा यह भी किया गया कि उसके खाने में जहर एक लड़की ने दिया है ।इस पर कुछ समय के लिए लोगो ने यकीन इस लिए भी किया कि आईएसआईएस के आतंकी बौखलाए हुए थे. जहर मिलाने वालों की सरगरमी से तलाश कर रहे थे. लेकिन इस बार भी बगदादी मौत से बच गया और उसके ज़िंदा हीने का दावा किया जा रहा है ।
यह कोई पहली बार नहीं है कि जब बगदादी से जुड़ी इस तरह की सनसनीखेज खबर सामने आई हो. इससे पहले भी करीब चार बार उसके मरने की खबर आ चुकी है. हाल ही में 9 जून 2016 को खबर आई कि कारों के एक काफिले में छुप कर सीरिया से रक्का जाते समय बगदादी पर बम गिरा दिया गया और उसकी मौत हो गई.
कब-कब आई बगदादी की मौत खबर —
पहली मौत :- 6 सितंबर 2014
इसी तारीख को बगदादी की पहली मौत की खबर दुनिया के सामने आई । यही वह समय था जब ब्रिटिश पत्रकार का गला काटने की तस्वीरें कैमरे पर रिकार्ड कर बगदादी ने पूरी दुनिया को दिखाया था । इसी के साथ पहली बार आईएसआईएस का क्रूर चेहरा दुनिया जे सांमने आया था ।इसी के बाद हवाई हमले में बगदादी के पहले घायल होने और फिर मारे जाने की खबर सांमने आई , लेकिन महीने भर बाद ही 13 नवंबर 2014 को बगदादी का ऑडियो सामने आया और उसने खुद की मौत को गलत साबित कर दिया ।
दूसरी मौत :- -27 अप्रैल 2015
पहली मौत के करीब छह महीने बाद बगदादी की मौत की दूसरी खबर आई । इस बार सीरिया के गोलन हाइट्स इलाके में बगदादी के संगठित़ सेना के हवाई हमले में घायल होने की खबर आई ।लेकिन इसी के बाद रेडियो ईरान ने दावा किया कि 27 अप्रैल को सीरिया के गोलन हाइट्स इलाके में घायल बगदादी की इजरायली अस्पताल में मौत हो गई. इराकी न्यूज़ एजेंसी अलग़ाद प्रेस औऱ अल-युम अल-तामेन ने भी बगदादी के मरने का दावा कर दिया ।इसके तीन महीने बाद जुलाई 2015 को बगदादी के ज़िंदा होने की बात फिर दुनिया के सामने आ गयी ।
तीसरी मौत :- 12 अक्टूबर 2015
बगदादी की तीसरी मौत की खबर आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अमेरिका और उसकी मित्र सेना के हवाई हमले को लेकर आई । बताया गया कि इस हमले में बगदादी बुरी तरह जख्मी हुआ है ।इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमले के वक्त बगदादी अपने कुछ साथियों के साथ इराक और सीरिया बॉर्डर के नजदीक एक गुमनाम ठिकाने पर जा रहा था। उसी समय आईएसआईएस के एक काफिले पर हुए इस हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह जख्मी हुआ और उसके तीन साथी मारे गए । लेकिन इस बार भी महीने भर के भीतर बगदादी की तीसरी मौत की खबर भी गलत साबित हुई ।
चौथी मौत :– 9 जून 2016
अमेरिका की अगुआई वाली संगठित सेना को 9जून 2016 को खबर मिली कि आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी कुछ दूसरे बड़े कमांडरों के साथ कारों के एक काफिले में छुप कर सीरिया से रक्का जा रहा है । इस सूचना के मिलते ही संगठित सेना मिशन पर लग जाती है । सबसे पहले सैटेलाइट की मदद से रक्का की तस्वीरें ली जाती हैं और फिर सूचना की तस्दीक होते ही ठीक उसी जगह पर बम गिराया जाता है, जहां से बगदादी की कारों का काफिला गुजरने की सूचना थी । लेकिन इस के कुछ समय बाद ही यह सांमने आ गया कि बगदादी उस हमले से बच गया है ।
अब एक बार फिर बगदादी के ईराक की सेना और उसके खिलाफ लड़ रही संगठित सेना के बीच फंस जाने की खबर है लेकिन क्या इस बार भी बगदादी अपनी मौत को चकमा दे पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी ।