रेलवे ट्रैक के पास हुआ धमाका , टला होने से बड़ा हादसा
संतकबीरनगर-हाल के दिनों में ट्रेनों ने दुर्घटना की कई घटना सामने आयी है | आज खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर कबाड़ बीन रहे एक नेपाली युवक के हाथ में देशी बम फूटने की बड़ी घटना के सामने आयी हैं | हालाँकि अच्छी बात यह रही की इस घमाके में किसी की मौत नहीं हुई | इस घटना का पता चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया | जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँच कर हालात का जायज़ा लेने में जुट गया है |
पुलिस की प्रारम्भिक जाँच में मौके से तीन देशी ज़िंदा बम बरामद हुए है | धमाके के बाद गम्भीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया पर घायल की हालत को गम्भीर बताते हुए डाक्टरो ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है | इस घटना के बाद कई सवाल खड़ा होता है की आखिर रेलवे ट्रैक पर बम कहा से आया हालाँकि पुलिस इस बात को लेकर रेल पुलिस के साथ जांच में जुट गई है | अब जाँच के बाद ही पता लग पायेगा की आखिर यह बम कहाँ से आया |
पुलिस की प्रारम्भिक जाँच में मौके से तीन देशी ज़िंदा बम बरामद हुए है | धमाके के बाद गम्भीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया पर घायल की हालत को गम्भीर बताते हुए डाक्टरो ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है | इस घटना के बाद कई सवाल खड़ा होता है की आखिर रेलवे ट्रैक पर बम कहा से आया हालाँकि पुलिस इस बात को लेकर रेल पुलिस के साथ जांच में जुट गई है | अब जाँच के बाद ही पता लग पायेगा की आखिर यह बम कहाँ से आया |
Report- Rakesh Giri