बलिया की चांदनी का बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफल होने पर जोरदार स्वागत
बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चांदनी गुप्ता पुत्री प्रकाश गुप्त के बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 23वां स्थान प्राप्त करने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। तत्पश्चात चांदनी गुप्ता के पिता प्रकाश गुप्त से मिलकर बधाई दी। विभाग संयोजक राकेश गुप्त सोनू ने कहा कि चांदनी गुप्ता नगर के होली क्रास स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद बनारस में काशी विद्यापीठ से बीकाम, एलएलबी व एलएलएम की डिग्री हासिल की। इस दौरान एलएलबी में विवि में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही। वह शिक्षा के साथ-साथ परिषद के कार्यक्रमों में भी शामिल होती रही। इमरान खां, शिवम मिश्र, राकेश, मुकेश साहनी, मधुकर, संदीप, रोशन, विनोद गुप्त, अनिल, संजय, मनीष पाण्डेय, अमन तिवारी आदि मौजूद रहे