आजम और ओवैसी में छिड़ी चुनावी जंग
सपा मंत्री आज़म खां ने एक चुनावी रैली में बोलते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद की सड़ी हुई बिरयानी कह दिया था । इस बयान पर अब एआईएमआईएम ने पलटवार किया है। एमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि आज़म खां का ये बयान साबित करता है कि आज़म खां साहब पूरी तरह बौखला चुके हैं। क्योंकि वह नफरत और मज़हब की सियासत करते थे, उन्होंने कोई विकास नहीं किया। उनका दिमाग जेहन पूरी तरह सड चुका है
समाजवादी पार्टी ने अवाम के हक में कोई काम नहीं किया। आज बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हक का मुतालबा करने आए हैं, तो ये इस तरह की बात कर रहे हैं। ओवैसी के आने से ऐसे लोगों की ड्रामा कंपनी बंद होने वाली है।आज़म खां साहब का दिमाग सही नहीं है, उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए।आज उन्हें मुश्क,जाफरान, सोना और जितनी भी बेहतरीन चीजें हैं, सब उन्हें सड़ी हुई नज़र आती हैं, क्योंकि उनका जेहन सड़ चुका है।आरोपो प्रत्यारोपो के बीच यह साफ ही चुका है कि आजम और ओबैसी में सियासी जंग छिड़ चुकी है । जानकार इस जंग के और तेज होने के कयास भी लगा रहे है ।