यूपी में पूर्ण बहुमत से खिलेगा कमल
चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनैतिक पार्टी कमरकस कर चुनावी समर की तैयारी कर रही है लेकिन जनता का मन क्या है ?वह किसकी सरकार बनाने जा रही है ? देश के बड़े न्यूज़ चैनल आजतक और एक्सिस के ज्वाइंट सर्वे में जनता के मन को टटोलने की कोशिश की गई तो नतीजा चौकाने वाला आया तो उस सच को भी सामने ले आया कि आखिर 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा किस पार्टी के सिर पर बंधेगा । आजतक और एक्सिस के सर्वे में यह साफ़ हुआ है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कमल पूरी तरह खिलेगा और पूर्ण बहुमत से भाजया की सरकार बनेगी । सर्वे के अनुसार भाजपा को यूपी विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत वोट मिल सकते है जिसके चलते उसे 206 से 216 सीट मिलने का अनुमान है । जबकि समाजवादी पार्टी को 26 प्रतिशत वोट के साथ 92 से 97 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है । बहुजन समाज पार्टी को 26 प्रतिशत वोट के साथ ही 79 से 85 सीट मिल सकती है । जबकि राहुल बाबा के लिए निराशा भरी खबर है । कांग्रेस को 6 प्रतिशत वोट के साथ केवल 5 से 9 सीट ही मिलने का अनुमान है जबकि अन्य को 9 फीसदी वोट के साथ 7 से 11 सीट मिल सकती है ।