टला बड़ा हादसा , बची लोगों की जान





Averted a major tragedy saved many lives

बलिया। रेलवे कर्मचारी की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया | सुरेमनपुर के बीच नारायणगढ़ गांव के सामने क्षतिग्रस्त ट्रैक से बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गुजर गई। भगवान की कृपा ही थी कि कोई हादसा नहीं हुआ। की-मैन की नजर अचानक क्षतिग्रस्त ट्रैक पर पड़ने से पीडब्लूआई ने सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर को मेमो दिया। इसके बाद 10 किमी के कासन पर सभी ट्रेनों को चलाया जा रहा है।




रेवती व सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को नारायणगढ़ गांव के सामने 32 किलोमीटर पर रेलवे ट्रैक क्रेक कर गया। इसी क्रेक ट्रेक से बलिया सियालदह एक्सप्रेस काफी तेज रफ्तार से गुजर गयी। तब तक की-मैन विजय की नजर क्रेक ट्रेक पर गयी। की-मैन ने तत्काल पीडब्लूआई आरके चौहान को इससे अवगत कराया। पीडब्लूआई ने स्टेशन मास्टर सुरेमनपुर को मेमो दिया। मेमो मिलने के बाद लोक नायक एक्सप्रेस डाउन को सुरेमनपुर में आधे घण्टे तक रोक दिया गया। वैकल्पिक मरम्मत कर लोकनायक एक्सप्रेस को रवाना किया गया।  रेलवे कर्मचारी की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया वरना कानपुर जैसा हादसा हो सकता था |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *