गाय ने युवक को उतारा मौत के घाट
बलिया-सबके लिए पूज्यनीय गया भी कभी किसी को मौत के घाट उतार सकती है जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है बलिया के बांसडीहरोड क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में शुक्रवार की शाम गाय ने अपने मालिक को गंभीर रूप से घायल कर मौत के घाट उतार दिया। धीरेन्द्र सिंह(35) रोजाना की भांति धीरेन्द्र सिंह अपनी गाय को खूंटे से हटाने के लिए खोलकर जैसे ही आगे बढे , गाय ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
जब तक आस पास के लोगों ने शोर मचाया तब तक गाय ने उनको कई बार पटक कर रगड़ दिया।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए ।इसके बाद उनके चाचा जितेंद्र सिंह व अन्य गांव वालों ने मिलकर उन्हें गाय के चंगुल से मुक्त किया।लोग आनन फानन में उन्हें लेके अस्पताल भागे लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुके थे। सुचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से गांव में हाहाकार की स्थिति मची हुई है। हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध है।
Report- Radheyshyam Pathak