बजरंगदल की हुंकार , घुसपैठी होंगे देश के बाहर , अयोध्या में राममंदिर निर्माण के समय का भी किया एलान
बजरंग दल ने एक बार फिर हुंकार भरी है । इस बार यह हुंकार बांग्लादेशी मुसलमानों को देश से बाहर करने को लेकर है । इसी के साथ बजरंग दल के मेरठ प्रान्त के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समय का भी एलान कर दिया है ।बलराज डूंगर ने कहा है कि उनके लिए संविधान के आधार पर जो बांग्लादेशी घुसपैठिये है उनको चिंहित करके सरकार से मांग की जायेगी भारत में कोई स्थान ना दें। इनकी जो पूर्व में सरकारें रही होंगी। वोट के चक्कर में वोट बना दिए गए है राशन कार्ड बना दिए है संसद में कानून बना कर इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाया जायें। वंही उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ा एलान किया कहा अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई मुस्लमान रोक नही सकता। क्योकि बाबर एक आक्रमणकारी था ।
क्या उस बाबर के नाम की मस्जिद चाहिए जिसका जन्म भारत में नही हुआ उसकी मृत्यु भारत में नही हुई । उसके नाम की मस्जिद आखिर क्यों चहिये । अफगानिस्तान में तो नही है भारत में क्यों बनेगी बाबरी मस्जिद । उन्होंने कहा इस लिये विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाबर के नाम की मस्जिद पूरे देश में नही बनने दी जायेगी। भगवान राम की एतिहासिक भूमि 84 कोस में कोई भी मस्जिद का निर्माण नही होने दिया जायेगा। इसके लिये विश्व हिंदू परिषद संकल्पित है।
राममंदिर निर्माण के समय का भी एलान
बजरंगदल नेता ने 2019 से पहले भगबान राम के मंदिर का निर्माण का एलान भी कर दिया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से विश्व हिंदू परिषद मांग करती है कि संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराया जाए । भगबान राम हिन्दू के प्राण नही अपितु सभी के प्राण है संसद में सोमनाथ मन्दिर के लिये क़ानून आ सकता है तो राममंदिर के लिए क्यों नहीं ।