पुलिस पर हमला करने वाले 270 सपाइयों के खिलाफ मामला दर्ज




police registered case against 270 sapa worker
मतदान के दिन मेरठ के सरधना में पुलिस पर हमला व पथराव करने वाले सैकड़ों सपाइयों पर 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में बीस हमलावरों की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ़्तारी जल्द ही की जायेगी। अन्य हमलावरों की पहचान वीडियो व फोटो के जरिये की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने की भनक पर सपाइयों में खलबली मच गई है।




बता दें की गत शनिवार को हुए विधान सभा चुनाव के लिए हुए मतदान के अंतिम समय में नगर के संत चार्ल्स इंटर कालेज के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने भाजपा विधायक संगीत सोम को घेर लिया था। जिसके चलते दोनों के समर्थक आमने सामने आ गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते मामला बढ़ गया जिसके बाद सपाइयों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव के साथ बवालियों ने पुलिस के उपर फायरिंग भी की। पथराव कर रही भीड़ को भगाने को लेकर पुलिस को हवाई फायरिंग व रबर बुलेट का भी इस्तेमाल करना पड़ा था। एसपी देहात श्रवण कुमार व एसएसपी जे. रविन्द्र गौड ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *