प्रेमी , प्रेमिका, पति और मौत




husband killing wife for illicit relationship
वे मिले,नजरे मिली, प्यार हुआ, छुप छुप कर मिलने भी लगे लेकिन एक दूसरे के हो न सके क्योंकि तीसरे की हो गयी एंट्री और जब वह छोड़कर उसी तीसरे के पास जाने लगी तो उसे विदाई के पहले प्रेमी ने दे दिया मौत का तोहफा | अब एक दुनिया में नहीं रही तो दूसरा उसकी हत्या के आरोप में जेल की सीखचों के पीछे यानि प्रेमी , प्रेमिका और पति के त्रिकोण से बने कॉकटेल की पूरी कहानी है यह |अभी कुछ दिन पहले हुए महिला को  ईट से कुचकर मार डालने के मामले को सर्विलांस टीम एवं भीमपुरा पुलिस ने रंजना हत्याकांड की पोल खोल दी। इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रंजना का पति विशाल राजभर ही है, जो अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर अपनी जीवनसंगिनी को र्इंट से कूचकर मारा था। घटना में प्रयुक्त कार यूपी 60 डब्लू 1849 के साथ ही पुलिस ने उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।




पुलिस की मानें तो रंजना के पति विशाल राजभर का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चूंकि उसके गवना की तिथि 15 फरवरी तय हुई थी। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से विशाल राजभर ने रंजना को अपने जीवन की राह से हटाने के लिए विगत सात फरवरी की रात में रंजना से फोन पर बात ही नहीं किया था, बल्कि उसके घर के पास पहुंचकर उसे अपने साथ ले गया और उसके चाचा के डेरा पर र्इंट से कूचकर हत्या कर दिया था। हत्यारे पति ने अपने ग्राम के ही पंकज राजभर को भी साथ लाया था। हत्या में प्रयुक्त कार मालीपुर के घूरा शर्मा पुत्र महेश शर्मा की थी। जिसने अपने साथ मालीपुर निवासी पिंटू गुप्त पुत्र ज्ञानेन्द्र गुप्त को भी साथ लेकर कार चलाकर गया था। सभी ने मिलकर रंजना की हत्या की थी। इस गिरफ्तारी टीम में सर्विलांस टीम से प्रभारी अखिलेश मौर्य, अरूण यादव, मनोज, राकेश यादव, अनुज सिंह व भीमपुरा थाना से विवेचक/निरीक्षक राजनाथ यादव व उनकी हमराही टीम शामिल रही। ज्ञातव्य हो कि पुलिस ने मृतका रंजना के भाई सुजीत की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *