मेरठ की डीएम बी चन्द्रकला ने इसलिए लगाई झाड़ू
मेरठ- यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही अधिकारियों के नए नए रूप देखने को मिल रहे है। मेरठ ज़िले की डीएम बी चंद्रकला के साथ साथ अब प्रदेश के आला अफसर पर इसका असर देखने को मिल रहा हैं| आज मेरठ में एक अजब नजारा देखने को मिला जब चंद्रकला ने हाथो में झाड़ू उठाकर पहुँच गई झाड़ू लगाने | उन्हें ऐसा करता देख लोगो की भीड़ लग गयी | आपको बता दे चंद्रकला आईएएस अधिकारियों में सबसे तेज तर्रार अधिकारियों में गिनती होती हैं। फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में चंद्रकला ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
चंद्रकला अपने तीखे तेवर की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं | चंद्रकला के इस तरह से झाड़ू लगाने का कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की वजह से हुआ हैं | वैसे इससे पहले भी चंद्रकला इस तरह के अनेक कामो में भाग लेती रही हैं | यह भी उसी दिशा में एक कदम हैं | फ़िलहाल अधिकारी होकर जब चंद्रकला इस तरह का काम कर सकती हैं तो हमारा भी फर्ज बनता हैं कि हम भी कूड़ा ना फैला कर भारत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें |
यह भी पढ़िए अब यूपी छोड़ दिल्ली चली जाएंगी बी चंद्रकला यह है वजह