छात्राध्यापकों का शुरू हुआ स्काउट गाइड प्रशिक्षण
बस्ती। बी.एड. का प्रशिक्षण ले रहे छात्राध्यापकों का स्पेशल इन्ट्रोडक्टरी कोर्स स्काउट गाइड प्रशिक्षण सूर्य बक्श पाल स्मारक महाविद्यालय बनकटी में ध्वजारोहण,प्रार्थना के उपरांत शुरू हुआ। प्राचार्य डॉ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि बी.एड. और बी.टी.सी. पाठ्यक्रम में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शामिल होने से स्वाभाविक रूप से इसका लाभ भावी छात्रों को मिलेगा। बी एड विभागाध्यक्ष अमरीश चन्द्र कौशिक ने कहा कि इस प्रशिक्षण से स्काउट गाइड प्रशिक्षण का दायरा और बढेगा।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत रेणुका गौतम,शिल्पा राव,ज्योतिमा मिश्रा, निभा सिंह,रिद्धि ने प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण के दौरान नियम प्रतिज्ञा, झंडा गीत, मैसेन्जर ऑफ पीस के नेटवर्किंग गेम,सैलूट आदि के बारे में जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय ने दिया। इस अवसर पर डॉ रंजना त्रिपाठी,दिनेश गुप्ता के साथ ही अन्य प्रतिभागी एवं विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।
Report- Rakesh Giri