संघ कार्यकर्ता से बदसलूकी पर भड़के विधायक ,भूले सारी मर्यादा




ajay singh mla harraiya

उत्तर प्रदेश में जैसे ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने उन्होंने कर्मचारियों से लेकर अधिकारीयों तक को नियम कानून सिखा डाला| पर शायद योगी जी अपने खुद के विधायकों को यह पाठ सिखाना भूल गए | मामला बस्ती जिले का है जहां हरैया से नवनिर्वाचित विधायक अजय सिंह  अपनी मर्यादा भूल बिना किसी पूर्व सूचना के एसपी आवास पर दर्जनों गाड़ियों के साथ शिकायत करने पहुंच गए और बिना किसी नियम कानून के पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया का  तत्काल ट्रांसफर करने का फरमान सुना दिया   लेकिन पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे विधायक के शिकायत पर संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने जांच के बाद ही किसी तरह कार्यवाही करने की बात कही फिर क्या था विधायक जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और पहुँच गए  डीआईजी से मिलने और उनसे इस मामले  हस्तक्षेप करने की मांग  करने लगे |




एक तरफ जहाँ मोदी से लेकर योगी तक अपने विधायकों को ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहने की नसीहत देते हैं और दूसरी तरफ उनके ही विधायक द्वारा ऐसा करना क्या यह नहीं दिखता की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क हैं |यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सीओ साहब अतिक्रमण हटाने पहुचें थे और उनकी संघ कार्यकर्ता से नोक झोक हो गयी | जिसके बाद विधायक जी पहुँच गए ट्रांसफर करवाने | तो सवाल वह भी उठता हैं कि अब पुलिस को यह देखकर कोई कार्यवाही करनी होगी की जिसपे वह कार्यवाही करने जा रही है वह संघ या भाजपा का कार्यकर्त्ता तो नहीं हैं ?

Report- Rakesh Giri

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *