बलिया में थाने में हुई शादी ,पुलिस भी बनी शादी की गवाह यह है वजह





marriage in thana ballia

बलिया- थाने में वैसे तो चोरों और बदमाशों को पकड़ कर रखा जाता है  और पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाती है पर तब क्या हो जब थाने में ही शादी होने लगे |जी हां थाने में शादी ऐसा ही कुछ हुआ हैं बलिया के सहतवार थाने जहाँ पुलिस ने थाने में ही प्रेमी जोड़ो की शादी करा दी | मामला बलिया के महाराजपुर गाँव के अवधबिहारीराम और निशा की प्रेम कहानी का है जिसके आगे इनके घर वालों के साथ साथ पुलिस को भी झुकना पड़ा | ये दोनों प्रेमी जोड़े एक ही गाँव के रहने वाले है | दोनों की आंखे लड़ी ,मुलाकात हुई और धीरे – धीरे ये मुलाकात प्यार में बदलती गयी | प्यार इतना परवान चढ़ा की ये दोनों एक दूसरें के लिए जीने और मरने का फैसला कर लिया और अब इनको एक पल की भी जुदाई सही नहीं  जाती | अपनी इस बेकरारी को ख़त्म करने के लिए इन दोनों ने जो कदम उठाया वह किसी ने सोचा भी नहीं था |




ये प्रेमी जोड़े सारे रिश्ते नाते तोड़ कर एक दूसरें के प्यार में पागल घर छोड़ कर भाग गए| घर से भागने के बाद लड़की की  माँ चन्द्रावती देवी ने सहतवार थाने मे नामजद तहरीर दी कि काशीराम हमारी लड़की नीशा को लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और प्रेमी जोड़ो को पकड़ लायी | पर पूरे मामले में अजब मोड़ तब आ गया जब दोनों ने एक दूसरें से शादी करने की जिद कर ली | दोनों बालिग थे लिहाजा पुलिस इनको कानून का बहाना देकर रोक भी नहीं सकती थी फिर क्या था पुलिस ने इनके परिवार वालों को बुलाया और थाने में ही स्थित मंदिर में करा डाली इन दोनों की शादी और आशीर्वाद भी दिया | फिर हंसी ख़ुशी प्रेमी और प्रेमिका से पति और पत्नी बन चुके इन जोड़ो को  कर दिया विदा | कहते है  प्यार की अजब ही माया हैं जिसने किया वही जाने आखिर प्यार क्या चीज हैं |आखिरकार  इन प्यार करने वालों को उनका मुकाम मिल गया |




आइये हम आपको जगजीत सिंह की गज़ल सुनाते हैं

होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है
इश्क किजे फिर समझिये, जिन्दगी क्या चीज है

उनसे नज़रे क्या मिली, रोशन फिजायें हो गयी
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज है

खुलती जुल्फों ने सिखाई मौसमो को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मयकशी क्या चीज है

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये खामोशी क्या चीज है

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *