बलिया में जब बहन की इज्जत बचाने भाई आया सामने तो मनचलों ने कर दिया उसपर ही चाकुओं से हमला





flirting with girl

बलिया –  भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस एंटी रोमियो दल बना कर मनचलों पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी पर बलिया में मनचलों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि घर के बाहर तो छोडिए अब लड़कियां घर में भी सुरक्षित नहीं महसूस करती है | यहाँ पर मनचले घर में घुस कर ही छेड़खानी करने से बाज नहीं आ रहे है | मामला बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरनिया गांव का है | यहाँ गांव की ही दो युवकों ने घर में घुसकर लड़की से छेड़खानी करने लगे और जब अपनी बहन को बचाने  उसका भाई गंगाराम आ गया तब तक दोनों युवकों ने उसके ऊपर चाकू से हमला  कर घायल  कर दिया, और वहां से फरार हो गए।  दोपहर  का वक्त था और लड़की घर में अकेली थी |




तभी मौका देख  गांव के ही दो युवक  घर मेंघुस  गए और शुरू कर दी लड़की से छेड़छाड़ | लड़की ने शोर मचाया तो शोर सुनकर उसका भाई गंगाराम कहीं से आ गया | भाई को देख दोनों युवकों ने लड़की को छोड़कर उसके भाई पर ही चाकू से हमला शुरू कर दिया | चाकू के हमले से लड़की का भाई बुरी तरह घायल हो गया | इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए | लड़की ने इसकी सूचना पुलिस को दी  और थाने पर पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दिया | जिसके बाद  पुलिस ने तुरंत उन पर मुकदमा पंजीकृत कर और जांच में जुट गई।  जाहिर सी बात समाज को बदलने की जरुरत है जब तक समाज नहीं बदलेगा तब तक ऐसे कृत्यों पर लगाम नहीं लगायी जा सकती है |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *