गुलाम नबी आजाद के हेलीकाप्टर लैंडिंग की चपेट में आ गए आधा दर्जन लोग, हुआ यह हाल




gulam nabi azad

गोरखपुर जनपद के  खजनी विधानसभा क्षेत्र के सिकरीगंज क्षेत्र अंतर्गत  महादेवा बाजार में  कांग्रेस प्रत्याशी कमल किशोर कमांडो के पक्ष में आयोजित जनसभा को  संबोधित करने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री  गुलाम नबी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त पंखों के तेज हवा के दवाब में  आधा दर्जन से  अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए । जिन्हें  फौरी तौर पर  इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया । हालांकि  इस दुर्घटना के बाद भी आयोजित जनसभा को गुलाम नबी आजाद ने  संबोधित कर सपा कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी  कमल किशोर कमांडो के पक्ष में  लोगों से मतदान करने की अपील किया है ।




जनपद के खजनी क्षेत्र के विकास को लेकर प्रत्याशी कमांडो कमल किशोर को बल देते हुए खजनी बिधान सभा महदेवा  बाजार ग्रामोदय दास इंटर कालेज के  प्रांगड में जन सभा को सम्बोधन के दौरान कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री व बर्तमान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी  गुलाम नवी आजाद  ने कहा कि  पेंशन योजना कांग्रेस ने लायी ।मनरेगा लाकर कांग्रेस  ने घर में ही मजदूरी करने का अवसर दिया ।जिसमें 13 करोड़ लोग लाभान्वित हुए  है मध्यान भोजन  का योजना कांग्रेस ने ही चलाई ।कमल किशोर को जिताने की जनता से अपील की अखिलेश को पुनः मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिल सके । उक्त कार्यक्रम में  महाबल मिश्रा, डॉ बीयस सिंह, मनोज पण्डे स्याम सूंघ स्याम नारायण साहनी भीम अफजल  महिला  खजनी ब्लाक अध्यक्ष सुनीता मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *