चुनाव हारा तो चौराहे पर मार लूंगा गोली
एक तरफ यूपी में समाजवादी दंगल चल रहा है । दूसारी तरफ मैनपुरी के एक रिटायर्ड फ़ौजी ने चुनावी दंगल में उतरने के लिए एलान कर दिया है कि अगर उसे भाजपा 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट दे तो वह जीतेगा ही लेकिन हार गया तो चौराहे पर खड़े होकर खुद को गोली मार लेगा । इस एलान को रिटायर्ड फ़ौजी ने फेसबुक पर पोस्ट तक कर दिया है ।
मामला मैनपुरी की भोगांव विधान सभा सीट का है, इस इलाके के भटपुरा गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी अशोक सिंह चौहान ने भाजपा का प्रत्याशी बनने के लिए मौत का शपथ पत्र जारी किया है, फौजी अशोक सिंह चौहान का दावा है कि यदि भाजपा उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दे तो वह निश्चित चुनाव जीत जायेगे, यदि वह नहीं जीत पाते है तो चौराहे पर खड़े होकर खुद को गोली मार लेंगे। जिस सीट पर फौजी अशोक सिंह चौहान ने जीत का दावा किया है उस सीट पर वर्तमान में सपा के आलोक शाक्य विधायक है वह लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीते थे। फौजी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि शपथ पत्र पर लिखा है कि अगर मै जीत के नहीं आऊंगा तो भांवत चौराहे पर खड़े होकर गोली मार लूंगा ये मेरा चैलेंज है, अगर भाजपा मुझे टिकिट देती है तो 100 प्रतिशत मैं ही जीतकर आऊंगा ये मेरा भरोसा है, अगर किसी और को टिकिट मिलती है तो मुझे नहीं लगता कि वो जीतकर निकल पाये, सपा ने पच्चीस साल वहां पर राज्य किया है उसे मै तोडूंगा, मैने शपथ पत्र इस लिये जारी किया कि मैं पार्टी को विश्वास दिलाना चाहता था, इतना बड़ा विश्वास कोई और नहीं दिला सकता ।