ट्रक और एम्बुलेंस का बड़ा हादसा





car and ambulance accident in ballia

आज बलिया में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला | बलिया के दुबहड़ में एम्बुलेंस और ट्रक की सामने की टक्कर हो गयी |  स्थानीय थानान्तर्गत घोड़हरा चट्टी के समीप बिसेनी डेरा मोड़ पर सोमवार की सुबह ४ बजे प्राइवेट एम्बुलेंस और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं ४ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची   डायल  100 पुलिस की मदद से दुबहड़ पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ घायलों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार वाराणसी की एक प्राइवेट एम्बुलेंस यू०पी० 65  ए आर-5046 सुरेमनपुर क्षेत्र से एक मरीज पहुंचा कर बलिया की तरफ जा रही थी कि बलिया से बैरिया के तरफ़ जा रही एक 10  टायर की ट्रक नं० यू०पी ०78  / बी एन 8089 से घोड़हरा चट्टी के पूर्व बिसेनीडेरा मोड़ पर आमने सामने की भिड़ंत हो गई।




भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि प्राइवेट एम्बुलेंस के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक राजन मौर्या पुत्र रामरीत मौर्या ,शैलेश मौर्या पुत्र रामा मौर्या ग्राम – तियरां थाना- मेहनाज पुर जनपद – आजमगढ़, रास्ते में एम्बुलेंस चालक से लिफ्ट मांग कर सवार हुए रमावती पत्नी पन्ना लाल गुप्ता,पन्ना लाल गुप्ता ग्राम एवं थाना- सुखपुरा, बालेश्वर गुप्ता ग्राम -करम्मर थाना-खेजुरी घायल हो गए। घायलों को  डायल 100 पुलिस के उपनिरीक्षक एस एस सोनकर की  मदद से दुबहड़ थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ इलाज के दौरान एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *