बस्ती में शराब की दुकान बंद कराने के लिए डीएम से मिले भाजपा के नेता




dm basti wine ban

 

बस्ती । उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ  अवैध कत्लखाने बंद कराएं जा रहे है वहीँ बस्ती में  भारतीय जनता पार्टी नेता अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने  जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर महरीखांवा मोड के निकट स्थित शराब की दुकान माडल शाप को जनहित में बंद कराये जाने की मांग किया। सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती बालिका मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, बेगम खैर गर्ल्स की प्रधानाचार्य, ए.पी.एन पी.जी. कालेज प्राचार्य के हस्ताक्षर के साथ ही सैकड़ों नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में मांग किया गया है




कि यहां से शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि शराब की दुकान के पास अनेक शैक्षणिक संस्थायें और ठीक सामने ईदगाह है। यही नहीं प्रति वर्ष इस स्थान पर नव युवक संघ द्वारा देवी प्रतिमा भी स्थापित कराया जाता है। मांग किया गया है कि इस स्थान से शराब की दुकान को हटवाना जनहित में है। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को शराब की दुकान हटवाने की मांग को लेकर ज्ञापन देते समय सच्दिानन्द पाण्डेय, पवन तिवारी, पंकज चौधरी, राजन ठाकुर, सर्वेश पाण्डेय, आकाश गौड़, मनोज तिवारी, पिन्टू गुप्ता, अनूप जायसवाल, शशिकान्त गुप्ता, अशोक कुमार, मनीष कुमार पाण्डेय, अभिषेक चन्द्र ओझा आदि शामिल रहे। 

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *