तो क्या बलिया में शुरू हो गया गैंगवार !





gangwar

बलिया । प्रदेश में भले ही योगी सरकार है लेकिन अपराध पर कोई रोक नहीं हैं बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव में गोली मारकर कुएं में दो शव मिले थे | इन दोनों शिनाख्त बिहार के कुख्यात अपराधी लालमोहन व लालू ठाकुर के रूप में हुई है .इन दोनों के उपर कई बैंक डकैती व हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है. पिछले दिनों यूपी के आईटी अधिकारी के उपर एके 47 से गोली चलाने का मामला भी इन दोनों के उपर दर्ज हुआ था. इसके अलावा लालमोहन सिंह के उपर पीएनबी के सवा करोड़ लूट का मामला भी दर्ज था. बिहार पुलिस की मानें तो यह दोनों अपराधी गैंगवार में मारे गए हैं. यह भी बताया जाता है कि यूपी का रहने वाला एक अपराधी भी इनके गैंग में शामिल था, और इसी के साथ लूट के हिस्सेदारी को लेकर विवाद हुई और इसी अपराधी के साथ गैंगवार में दोनों कुख्यात मारे गए है. रेवती थाने पर जाकर सिवान के दुरौधा थाना क्षेत्र के रौनी गाँव निवासी संजीव रंजन ने एक शव की पहचान थाना मढौरा के नेथुवा गाँव निवासी अपने साले के रूप मे की है.जबकि दूसरे की पहचान करने कोई नही पहुचा है. किंतु पुलिस का दावा है कि दोनों कुख्यात अपराधी हैं.
Report- Radheyshyam Pathak

loading…





और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *