साइकिल और सपा पर आज होगा फैसला
समाजवादी पार्टी पर और साइकिल चुनाव चिन्ह पर किसका अधिकार है, पार्टी बनाने वाले मुलायम का या बेटे अखिलेश का । इसका फैसला 13 जनवरी यानि आज ही हो जाएगा । जानकारों की माने तो विवाद का निपटारा होने तक चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह साइकिल दोनों को बैन कर सकता है। इसका मतलब यह है कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में ना तो मुलायम और ना अखिलेश समाजवादी पार्टी के नाम का या चुनाव चिन्ह साइकिल का इस्तेमाल कर सकेंगे । साफ है कि अगर ऐसा हुआ तो दोनों गुटों को नई पार्टी का नाम मिलेगा साथ ही मिलेगा नया चुनाव निशान लेकिन समाजवादी परिवार के दंगल के बीच ना सिर्फ समाजवादी पार्टी का नुकसान होना तय है बल्कि उन समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नुकसान पहुंचेगा जिन्होंने लंबे समय से पार्टी के लिए संघर्ष किया है।