रामगोविन्द चौधरी ने जीत के साथ रचा बड़ा इतिहास
बलिया। चुनाव में जीत के साथ जहाँ भाजपा ने इतिहास रचा है तो वही बलिया के रामगोविंद चौधरी ने भी इतिहास रचा है| रामगोविंद को इस इतिहास रचने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी | रामगोविंद को केतकी सिंह के काटे की टक्कर दी | रामगोविंद चौधरी ने आठवी बार जीत दर्ज की है जो अपने आपमें इतिहास है | केतकी सिंह की काटे की टक्कर में सपा उम्मीदवार रामगोविन्द चौधरी ने 1624 मतों से निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दल उम्मीदवार केतकी सिंह को पर जीत दर्ज कर अपना ताज बरकरार रखा। बांसडीह में प्रत्याशियों के बीच कड़ा संघर्ष दिखाई दिया |
अरविन्द राजभर तीसरे व बसपा उम्मीदवार शिवशंकर चौहान चौथे नंबर पर रहे। नतीजा आने के पहले केतकी सिंह और रामगोविंद के समर्थकों को समझ में नहीं आ रहा था कि जीत किसकी होगी पर नतीजा आने के बाद रामगोविंद के समर्थकों में खुशी स लबरेज हो गए । बांसडीह में आतिशबाजी के साथ साथ मिठाईयां बटनी शुरू हो गयी । जीत के बाद बधाई देने के लिए रामगोविंद के बलिया स्थित आवास पर लोगों का ताता लग गया | हर कोई रामगोविंद से मिलना चाहता था और उन्हें बढई देना चाहता था | रामगोविंद ने भी लोगों को निराश नहीं किया और देर रात तक लोगों का आशीर्वाद लेते रहे |
अरविन्द राजभर तीसरे व बसपा उम्मीदवार शिवशंकर चौहान चौथे नंबर पर रहे। नतीजा आने के पहले केतकी सिंह और रामगोविंद के समर्थकों को समझ में नहीं आ रहा था कि जीत किसकी होगी पर नतीजा आने के बाद रामगोविंद के समर्थकों में खुशी स लबरेज हो गए । बांसडीह में आतिशबाजी के साथ साथ मिठाईयां बटनी शुरू हो गयी । जीत के बाद बधाई देने के लिए रामगोविंद के बलिया स्थित आवास पर लोगों का ताता लग गया | हर कोई रामगोविंद से मिलना चाहता था और उन्हें बढई देना चाहता था | रामगोविंद ने भी लोगों को निराश नहीं किया और देर रात तक लोगों का आशीर्वाद लेते रहे |
Report- Radheyshyam Pathak