ऐसी चाय जिसने छीन ली लोगों की जिंदगी
फैजाबाद से अम्बेडकरनगर थाना क्षेत्र के नवाबगंज में एक विवाह समारोह में खाना बनाने गए बावर्चियों की उस वक़्त मौत हो गयी | जब बावर्ची विवाह में आये मेहमानों के लिए खाना बनाने के बाद उन्होंने ज़हरीली चाय पी ली | जिसके बाद विवाह में गए बावर्चियों में 2 बावर्ची की मौके पर मौत हो गयी | साथ ही अन्य 4 चार लोग जिनमे बावर्ची समेत विवाह में आये रिश्तेदारों की ज़हरीली चाय पीने से हालत नाजुक होने से उन्हें आननफानन में फैजाबाद के जिलास्पताल में भर्ती कराया गया |
बताया जा रहा है कि विवाह में गए बावर्चियों ने जब चाय बनाने के लिए सामान माँगा तो चायपत्ती की जगह उन्हें लापरवाही से कीटनाशक पाउडर दे दिया गया | जिसके बाद 2 बावर्चियों की ज़हरीली चाय पीते ही मौके पर ही मौत हो गयी अन्य 4 जिनमे रिश्तेदार व् 2 साल का मासूम भी कीटनाशक चाय पीने से ग्रसित हो गया ,सभी की हालत नाजुक देख उन्हें जिलास्पताल में भर्ती कराया गया जहा पर उनका इलाज चल रहा है | वही डॉक्टर ने बताया कि ज़हरीली चाय से ग्रसित आये सभी मरीजो का उपचार किया गया जिसमे प्रारंभिक जांच में कीटनाशक दावा मिला होना पाया गया |
Report- Drishtant Hem