रामगोपाल यादव ने फिर फंसाया पेंच
समाजवादी पार्टी में सबकुछ आल इज वेल नहीं है । निष्कासन रद्द होने और अखिलेश -मुलायम के बीच समझौता होने के बाद अब रामगोपाल यादव ने नया पेंच फंसा दिया है । रामगोपाल यादव का कहना है कि वह पार्टी का राष्ट्रीय सम्मलेन बुला चुके है और वह तो होगा ही । उस सम्मलेन में जो फैसला होगा वह देखा जाएगा । गौरतलब है कि इसी सम्मलेन को बुलाये जाने और उसमें सहभागिता के कारण ही मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते पार्टी से निकाल दिया गया था । अब सम्मलेन और उसमें होने वाले निर्णय का मतलब क्या है यह सभी की समझ से परे है । जाहिर है अभी राजनीतिक दंगल फिल्म समाप्त नहीं हुई है क्लाइमेक्स अभी बाकी है ।