दुनिया की सबसे वजनदार महिला की मौत, जाने मौत की वजह

दुनिया की सबसे वजनी महिला का ख़िताब हासिल कर चुकी मिस्र की रहने वाली इमान अहमद की मौत हो गयी है. उन्होंने अबू धाबी में इलाज के दौरान अपनी जिंदगी की आखिरी साँस ली. अबू धाबी के बुर्जिल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबित 25 सितंबर को सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर उनकी मौत हुई है. डॉक्टरों की माने तो लगातार बिगड़ती सेहत उनके मौत की वजह बनी. इमान की किडनी सही से काम नहीं कर रही थी और उन्हें दिल की बीमारी भी थी. कुछ दिनों से 20 स्पेशलिस्ट डॉक्टर इमान का इलाज कर रहे थे.

iman ahmad world most faty women

इसका पहले वह अपना इलाज करवाने के लिए मुंबई आई थी. तब उनका वजन 500 किलोग्राम से ज्यादा था. मुंबई के सैफी अस्पताल ने उनकी मुफ्त सर्जरी करके 300 किलोग्राम कम कर दिया था. जिसके बाद वह संयुक्त अरब अमीरात इलाज के लिए चली गयी. सूत्रों की माने तो मौत का कारण सेप्टिक शॉक को बताया जा रहा है जिससे उनके शरीर में संक्रमण हो गया. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. लेकिन मल्टी ऑर्गन फेल्यूर की वजह से उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. मौत के बाद से उनकी बहन सदमे में है. बहन को अभी यकीन नहीं हो रहा है कि अब इमान दुनिया में नहीं है. आपको बता दे कि इमान अहमद पिछले तीन सालों से बेड पर ही थी.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *