लालू का मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला
बलिया- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सिकंदरपुर के किशोर चेतन के मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी विनोदपूर्ण शैली से जहां भीड़ को खूब हंसाया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा व उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर शब्द बाण चलाया| कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे अलग अलग रहने से यूपी व बिहार में अच्छी सीटें पा गए| बाद में जब हम और नीतीश एक साथ विधानसभा का चुनाव लड़े तो बिहार से बीजेपी को भगा दिए| कहा कि हाल के चुनाव में उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में भाजपा का सफाया हो गया है|
यूपी में भी वह बुरी तरह हार रही है| अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहाँ की यहाँ पर अखिलेश की सरकार बनेगी क्योंकि यहां काम करने वाले अखिलेश की लहर चल रही है| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी को अनर्गल बताते हुए कहा कि मोदी को लोगों के बाथरूम में झांकने की आदत है| मोदी कहते हैं कि गंगा मैया ने मुझे बनारस बुलाया था, इसलिए वहां से चुनाव लड़ा, जबकि सबको पता है कि गंगा मैया किसी को कब बुलाती है| लालू में कहा कि मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है| यूपी का चुनाव हारते ही, बीजेपी के लोग उन्हें गुजरात भेज देंगे| कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी जी ने तरह-तरह के लुभावना नारा देकर लोगों को ठग लिया था| सरकार में आने पर न तो किसी के खाते में पैसा भेजा ना किसी को नौकरी मिली, न हीं अन्य वादे पूरे हुए| लालू यादव ने सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को भारी मतों से जिताने की अपील की | जाहिर सी बात है लालू यादव बिहार में जीत के बाद फुल फॉर्म में चले रहे है | और बिहार में बीजेपी की हार को लेकर हर जगह निशाना साधना नहीं भूलते | पर शायद बिहार की जिस जीत पर उन्हें जितना गुमान है शायद उस जीत के लिए उन्हें जो कुछ करना पड़ा वही जानते है |
Report- Radheyshyam Pathak