निर्वाचन आयोग ने मांगी सरधना में ईवीएम की गड़बड़ियों की जानकारी
इसी बीच निर्वाचन आयोग ने मेरठ के निर्वाचन अधिकारी से सरधना विधानसभा सीट के लिए भेजी गई कुल ईवीएम मशीनों की जानकारी मांगते हुए यह भी पूछा है कि इनमें से कितनी मशीनो को गड़बड़ मिलने पर सही या रिप्लेस किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरधना क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 328 ईवीएम मशीनें भेजी गई हैं, जिनमें से तीन में गड़बड़ी पाए जाने पर रिप्लेस किया गया है।